T20 WC 2021: List of 5 Players in active players who featured in 2007 T20 WC | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-19 914

The World Cup has started from October 17, in which the qualification rounds for Super 12 are to be played till October 22, in which 8 teams will be played, out of which 4 teams will get to play in Super 12. In the ongoing World Cup this year, most of the players are getting opportunities from many teams who are young or have not played much cricket in their country. But some players are also a part of this World Cup, who were part of their team even in the year 2007 ie when the T20 World Cup started and are still playing in their team.

17 अक्टूबर से विश्व कप की शुरुवात हो गई है जिसमे 22 ऑक्टूबर तक सुपर 12 के लिए क्वॉलिफिएक्शन राउंड खेले जाने है जिसमे 8 टीमें खेली जाएंगी जिनमे से 4 टीमों को सुपर 12 में खेलने का मिलेगा। इस साल चल रहे विश्व कप में काफी टीमों से ज़्यादातर उन खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है जो युवा है या फिर अपने देश ज़्यादा क्रिकेट नहीं खेली है। मगर कुछ खिलाड़ी भी ऐसे खिलाड़ी इस विश्व कप का हिस्सा है जो साल 2007 यानी की जब टी20 विश्व कप की शुरुवात हुई थी उस समय भी अपनी टीम का हिस्सा थे और आज भी अपनी टीम में खेल रहे है। इस वीडियो में हम उन्ही खिलाड़ियों के बारे में वाले है।

# T20WC2021 #2007WorldCup #RohitSharma